नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Bihar Yatra 3rd Day: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का मंगलवार को तीसरा दिन है। गयाजी जिले के वजीरगंज से सुबह साढ़े 8 बजे बाद राहुल गांधी अपने काफिले के साथ नवादा की ओर रवाना हुए। रास्ते में स्कूली बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर खड़े हुए नजर आए तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। राहुल गाड़ी से उतरे और बच्चों से मिलकर उन्हें टॉफियां दीं। कुछ देर वहां रुकने के बाद वे नवादा की ओर बढ़ गए। दूसरी ओर, नवादा जिले के हिसुआ में राहुल गांधी की यात्रा के रूट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी का पोस्टर लगाने से हंगामा हो गया। हिसुआ से भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए। वे पुलिस और प्रशासन के अ...