गैरसैंण, अगस्त 20 -- Uttarakhand Monsoon Session LIVE: उत्तराखंड मानसून सत्र के लगातार दूसरे दिन भी कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को भी सदन की शुरुआत होते ही वेल पर आकर प्रदर्शन किया। वे रात में भी सदन में ही रहे। मंगलवार को कांग्रेस नेताओं पर सचिव की कुर्सी पलटने और माइक तोड़ने के आरोप लगे थे। यह भी पढ़ें- सत्र में भाजपा विधायकों ने अपनी सरकार को घेरा, सवालों की लिस्ट ने किया हैरानउत्तराखंड मानसून सत्र से जुड़े लाइव अपडेट्स- निर्दलीय संजय डोभाल ने सदन में पोस्टर लहराया। जिससे स्पीकर नाराज हो गईं और उन्हें कड़ी फटकार लगाई।सदन में कांग्रेस के विधायकों का लगातार गतिरोध जारी है। इस बीच सरकार ने अनुपूरक विधेयक की मजूरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।सदन की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। विपक्षी कांग्रेस दल के विधायक...