नई दिल्ली, फरवरी 2 -- गलती हर इंसान से होती है लेकिन सफल इंसान वो है जो अपनी गलतियों को मानता है और माफी मांगता है। लेकिन जीवन का ये सबसे सफल फार्मूला अक्सर लोगों को कठिन लगता है। अपनी गलती की माफी मांगना बहुत कम लोगों को ही आता है। दरअसल, जब तक आप गलती होने पर इन बातों को नहीं महसूस करेंगे। माफी मांगना मुश्किल रहता है। इसलिए इन बातों को हमेशा याद रखें। माफी क्यों मांगना

सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि माफी क्यों मांग रहे हैं। अगर आपने गलती की है तो बेझिझक गलती को माने और माफी मांगे। खुद की गलती पर माफी मांगने से आपके लिए सामने वाले के मन में पॉजिटिव असर पड़ता है और उसके मन में रिस्पेक्ट भी बढ़ जाती है।  कैसे शुरू करें माफी मांगना

माफी मांगने के लिए अगर आप बातें शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो आई एम सॉरी के साथ बातें शुरू करें। इससे माफी मांग...