नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- LIC AAO Exam : एलआईसी एएओ भर्ती परीक्षा आज होगी। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) आज 3 अक्टूबर को असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एएओ - जनरलिस्ट, स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती को लेकर होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करेगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 841 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन यानी कंप्यूटर पर होगी। परीक्षा से पहले एक एग्जाम सेंटर बदला गया है। भारी बारिश के कारण आयन डिजिटल ज़ोन आईडीज़ेड पेरेचेरला यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डोकीपारु पोस्ट, नरसारावपेटा रोड मेडिकोंडुरुमंडल, गुंटूर, आंध्र प्रदेश 522438 में भारी नुकसान की सूचना मिली है। इसके कारण परीक्षा के स्थान और समय में परिवर्तन किया गया है। उम्मीदवारों को ईमेल व एसएमएस से सूचित कर दिया गया है। प्रभावित उम्मीदवार संशोधित...