नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) ने एफएमसीजी स्टॉक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और डाबर इंडिया (Dabur India) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एलआईसी का यह फैसला दर्शाता है कि वह एफएमसीजी सेक्टर को लेकर वह कितनी बुलिश है। बता दें, अप्रैल से जून 2025 के दौरान एलआईसी का नेट प्रॉफिट 10957 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 3.91 प्रतिशत बढ़ा है। यह भी पढ़ें- 2 दिन में 18% चढ़ा सरकारी शिपिंग कंपनी का शेयर, इस उछाल के पीछे की वजह आई सामनेएलआईसी की टाटा कंज्यूमर में कितनी हिस्सेदारी? 24 अक्टूबर 2025 को दी जानकारी में एलआईसी ने बताया है कि टाटा कंज्यूमर में उन्होंने 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई है। पहले एलआईसी की कंपनी में हिस्सेदारी 6.633 प्रतिशत थी। जोकि अब बढ़...