नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- LIC New Schemes: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार, 14 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि वह दो नए बीमा प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। ये दोनों प्लान - 'LIC जन सुरक्षा' और 'LIC बीमा लक्ष्मी' है। ये दोनों 15 अक्टूबर 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों योजनाएं अलग-अलग जरूरतों वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। बता दें कि जन सुरक्षा एक कम लागत वाला माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है, जो निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है। यह नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग योजना है, जिसमें सस्ता प्रीमियम और आसान भुगतान विकल्प हैं। वहीं, बीमा लक्ष्मी एक जीवन बीमा व बचत योजना है, जो जीवन कवरेज के साथ मियाद पूरी होने पर एकमुश्त भुगतान भी देती है। आइए जानते हैं डिटेल में...LIC जन ...