नई दिल्ली, मई 23 -- सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation) ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। एक्सचेंज को दी जानकारी में पतंजलि फूड्स ने बताया है कि एलआईसी ने 2 प्रतिशत से अधिक हिस्सा खरीदा है। ये फ्रेश शेयर हैं। इस नई खरीदारी के बाद अब एलआईसी की कुल हिस्सेदारी पतंजलि फूड्स 9 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हो गया है। यह भी पढ़ें- इजरायल की कंपनी और यह भारतीय डिफेंस कंपनी मिलकर बनाएगी ड्रोन, आज हुआ ऐलान73.51 लाख नए शेयर खरीदे गए हैं। नए शेयरों की खरीदारी से पहले एलआईसी के पास पतंजलि फूड्स के कुल 2,55,66,046 शेयर थे। पतंजलि फूड्स में सरकारी बीमा कंपनी की हिस्सेदारी 7.053 प्रतिशत थी। एलआईसी ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी के 73,51,084 शेयर खरीदे हैं। जोकि ...