नई दिल्ली, मई 3 -- एलआईसी (LIC) ने टाटा स्टील (Tata Steel) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। रेगुलेटरी पर मौजूद जानकारी के अनुसार एलआईसी ने टाटा स्टील के 25 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इस हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद अब एलआईसी के पास टाटा स्टील का 7 प्रतिशत से अधिक हिस्सा हो गया है। शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर बीएसई में 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 141.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- SBI दे रहा है 1590% डिविडेंड, रिकॉर्ड तय, Q4 में हुआ Rs.18642 करोड़ का प्रॉफिटLIC की टाटा स्टील में हिस्सेदारी 7 प्रतिशत के पार एक्सचेंज पर मौजूद जानकारी के अनुसार दिसंबर तिमाही तक टाटा स्टील में एलआईसी की हिस्सेदारी 5.83 प्रतिशत है। अब 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद 7.85 प्रतिशत हो गई है। फाइलिंग के अनुसार एलआईसी के पास टाटा स्टील के 728784890 शेयर थे। ...