नई दिल्ली, फरवरी 17 -- LIC Portfolio Stocks: चालू वित्तीय वर्ष 2024-45 की तीसरी तिमाही के दौरान भारत के सबसे बड़े जीवन बीमाकर्ता और घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 98 शेयरों में हिस्सेदारी घटा दी क्योंकि इसने हाई वैल्यूएशन और कमाई में मंदी के बीच मुनाफावसूली की। इसके साथ ही एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में एलआईसी की हिस्सेदारी अब तक के सबसे निचले स्तर 3.51% पर चली गई।इन शेयरों में बेची गई हिस्सेदारी एलआईसी को तीसरी तिमाही में टाटा पावर, टाटा केमिकल्स और वोल्टास जैसे कुछ टाटा समूह के शेयरों में हिस्सेदारी बेचते देखा गया। टाटा पावर में, इसने 154 बीपीएस हिस्सेदारी बेचकर तीसरी तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 3.13% पर ला दी, जो दूसरी तिमाही में 4.67% थी। वोल्टास में एलआईसी की हिस्सेदारी 113 बीपीएस घटकर 2.03% रह गई, ज...