नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलआईसी ने सोमवार को कहा कि उसने पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में अपनी हिस्सेदारी करीब दो प्रतिशत बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर ली है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने डेढ़ साल की अवधि में ओपन मार्केट से 10.45 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे हैं। 19 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि LIC ने 20 नवंबर, 2023 और 16 अप्रैल, 2025 के बीच बाजार खरीद के जरिए 10,45,41,403 शेयर हासिल किए हैं। यह कंपनी में 2.022 प्रतिशत है। इस अधिग्रहण से बैंक में LIC की कुल हिस्सेदारी 36,47,58,678 शेयर या 7.053 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हो गई। इस बीच आज बैंक के शेयर कारोबार के दौरान करीबन 3% तक चढ़कर 249.39 रुपये पर पहुंच गए थे।बैंक ऑफ बड़ौदा की शेयरधारित...