नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- LIC Portfolio: देश की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सितंबर तिमाही में अपने निवेश पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है। एलआईसी, जिसके पास करीब Rs.16 लाख करोड़ मूल्य के शेयर हैं, ने इस दौरान निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंकों (एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। वहीं दूसरी ओर, पब्लिक सेक्टर के बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) और प्राइवेट सेक्टर से यस बैंक में एलआईसी ने हिस्सेदारी बढ़ाई है।क्या है डिटेल प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, एलआईसी ने सितंबर तिमाही में एसबीआई के 6.41 करोड़ शेयर खरीदे, जिनकी अनुमानित कीमत करीब Rs.5,285 करोड़ है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब सरकारी बैंकों के नतीजे और परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार दिख रहा है, जिससे ...