नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- LIC Stake in Adani group: देश की सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी अडानी ग्रुप की एक धाकड़ कंपनी से घटाई है। इश्योरेंस कंपनी ने अडानी पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी को 2 प्रतिशत घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। 12 दिसंबर, दिन शुक्रवार को इसकी जानकारी एलआईसी ने एक्सचेंज के साथ साझा किया है। यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में 'धुरंधर' निकला यह स्टॉक, आज फिर 5% बढ़ा भाव3.89 करोड़ शेयरों की बिक्री एलआईसी की तरफ से अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स के शेयर 3.89 करोड़ शेयर बेचे गए हैं। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी के 2.007 प्रतिशत के बराबर है। यह बिक्री एलआईसी ने ओपन मार्केट में 11 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच की है। शेयरों की बिक्री से पहले एलआईसी के पास अडानी पोर्ट्स 9.35 प्रतिशत हिस्सा था। कंपनी के पास कुल 19.75 करोड़ शेयर ...