नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- LIC Raises stake in Adani Group: सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने दो कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है। अडानी ग्रुप की कंपनी में एसीसी और सरकारी कंपनी एनबीसी (इंडिया) के और शेयर एलआईसी ने खरीदे हैं। आइए जानते हैं कि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन इन दोनों कंपनियों में कितने शेयर खरीदे हैं।एलआईसी की हिस्सेदारी एसीसी में 10% के पार सरकारी बीमा कंपनी ने एलआईसी में 37,82,029 शेयर खरीदे हैं। जोकि कंपनी के 2.014 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। एलआईसी के पास अब एसीसी के कुल 19897064 शेयर हो गए हैं। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी के 10.596 प्रतिशत के बराबर है। एलआईसी ने एसीसी के शेयर 20 मई से 25 नवंबर के बीच खरीदे हैं। बता दें, इस ट्रांजैक्शन के पहले एलआईसी के पास एसीसी के 16115035 शेयर थे। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी 8.582 प्रतिशत के...