नई दिल्ली, जुलाई 29 -- LIC portfolio: जुलाई महीने में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। इस बीच, भारत के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को तगड़ा नुकसान हुआ है। एलआईसी की इक्विटी होल्डिंग्स के वैल्यू में जुलाई में अब तक शेयर बाजारों में गिरावट के बाद Rs.46,000 करोड़ की गिरावट देखी गई है। एलआईसी को सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और IT सेक्टर के शेयरों से हुआ।क्या है डिटेल बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जून, 2025 को Rs.16.10 लाख करोड़ से LIC के 322 शेयरों का मूल्य 25 जुलाई, 2025 को Rs.15.64 ट्रिलियन रह गया है। यह Rs.46,000 करोड़ के मार्क-टू-मार्केट नुकसान को नुकसान दिखाता है। हालांकि, LIC का पोर्टफोलियो मूल्य 7 अप्रैल, 2025 से Rs.1.94 ट्रिलियन अधिक है।रिलायंस से सबसे अधिक नुकसान जुलाई 2025 म...