नई दिल्ली, फरवरी 13 -- एलआईसी (LIC Share) के निवेश वाली कंपनी Vakrangee के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। बीएसई में आज कंपनी के शेयर 15.10 रुपये के लेवल पर खुला था। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 15.92 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ह्वाइट लेबल एटीएम अथरॉइज्ड कर दिया है। इसी खबर के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी।क्या-क्या करती है कंपनी? 31 जनवरी 2025 तक के डाटा के अनुसार 6035 ह्वाइट लेबल एटीएम संचालित करती है। इसमें से 76 प्रतिशत टायर 4 और टायर 6 में है। बता दें, Vakrangee अलग-अलग सर्विसेज संचालित करती है। कंपनी एटीएम, बैंकिंग, इंश्योरेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज और ई-कॉमर्स सॉल्यूशंस की सर्विसेज देती है। कंपनी की स्थापना 1990 में हुई थी। यह भी पढ़ें- Q3 नतीजों ने फू...