नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Paisalo Digital Share Price : एलआईसी के निवेश वाली कंपनी पैसालो डिजिटल के शेयरों की कीमतों में आज 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में बढ़त के साथ 31.48 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में यह स्टॉक 33.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। पैसालो डिजिटल के शेयरों की कीमतों में तेजी पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन की तरह भागने वाले शेयर का भाव 1 साल में 35% गिरातिमाही नतीजों का कंपनी ने किया ऐलान पैसालो डिजिटल के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.70 प्रतिशत बढ़ा है। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार पैसालो डिजिटल का नेट प्रॉफिट 47.17 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्र...