नई दिल्ली, फरवरी 14 -- Penny Stock: एलआईसी (LIC backed Stock) के निवेश वाली कंपनी Vakrangee के शेयरों में शुक्रवार यानी आज अपर सर्किट लगा है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 16.71 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। Vakrangee के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फैसला है। कंपनी को ह्वाइट लेबल एटीएम लगाने, संचालन करने की अनुमति मिल गई है। 31 जनवरी 2025 तक के डाटा के अनुसार कंपनी के पास कुल 6035 ह्वाइट लेबल एटीएम थे। इनमें से 76 प्रतिशत टायर-4 से टायर-06 तक थे। इसके अलावा Vakrangee के पास अपने 22,395 आउटलेट्स हैं। जिसमें से 81 प्रतिशत टायर 4 से टायर 6 के बीच है। यह भी पढ़ें- RVNL का शेयर 3% लुढ़का, आज आनी है बड़ी खबर, क्या करें अब निवेशक?2030 तक कंपनी ने रखा बड़ा टारगेट कंपनी ने 'विजन 2030' नाम से कैंपेन की शुरुआत की है।...