नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Libra Love Horoscope, Tula Rashifal 2026 : तुला राशि वालों के लिए 2026 प्यार के मामले में थोड़ा धीमा लेकिन समझदारी भरा साल है। इस साल रिश्ते दिखावे या बड़े-बड़े वादों से नहीं, बल्कि रोजमर्रा की समझ और निभाने से आगे बढ़ेंगे। कई बार लगेगा कि प्यार में वो पुरानी चमक नहीं है, लेकिन असल में यही समय रिश्ते को मजबूत बनाने का है। पूरे साल शनि आपको याद दिलाएंगे कि रिश्ता तभी चलता है जब दोनों लोग जिम्मेदारी निभाएं। वहीं 21 मई तक गुरु आपकी सोच को थोड़ा खुला बनाएंगे- आप प्यार, कमिटमेंट और भविष्य को लेकर ज्यादा साफ तरीके से सोच पाएंगे। मई के बाद रिश्ते ज्यादा गंभीर होंगे और "आगे क्या करना है" इस पर बात बढ़ेगी। लव राशिफल जनवरी से मार्च 2026: साल की शुरुआत में आप रिश्तों को लेकर ज्यादा सोचेंगे। पार्टनर से बातचीत गहरी होगी- हल्की-फु...