नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- LG Electronics India IPO GMP Today: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ आज से ओपन हो रहा है। ग्रे मार्केट में यह मेनबोर्ड आईपीओ धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ का जीएमपी 300 रुपये के पार पहुंच गया है। बता दें, एकंर निवेशकों से कंपनी ने 3475 करोड़ रुपये जुटाए हैं।149 एंकर निवेशकों ने लगाया दांव एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ सोमवार को एंकर निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी का आईपीओ 149 एंकर निवेशकों से 3475 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रहा है। बीएसई के डाटा के अनुसार एंकर निवेशकों को कंपनी 1140 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर जारी की है। यह भी पढ़ें- 153 रुपये पर लिस्ट हुआ सस्ता IPO, निवेशकों को पहले दिन ही 90% तक का फायदाग्रे मार्केट ने किया गदगद एलजी के आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवे...