नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाए गए मंत्री समूह को एलजी वीके सक्सेना की मंजूरी मिल चुकी है। सरकार के सूत्रों की मानें तो पहले बीपीएल कार्डधारी महिलाओं के 2500 रुपये प्रतिमाह देने की शुरुआत की जाएगी। उसके बाद धीरे-धीरे अन्य वर्ग की महिलाओं जोड़ा जाएगा। सरकार ने 8 मार्च को कैबिनेट बैठक में महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देने वाली महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी थी। उसके लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान भी कर दिया था, लेकिन महिलाओं की पात्रता क्या होगी, किस वर्ग की महिलाओं को इसके दायरे में रखा जाएगा, किस वर्ग की महिला को नहीं, उसका आधार क्या होगा इसे तय करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंत्री समूह का गठ...