नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- एलजी साहब बहुत विद्वान आदमी हैं। उनको प्रदूषण से लेकर यमुना तक सारा ज्ञान था... आम आदमी पार्टी की दिल्ली यूनिट के अक्ष्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने ऐसा कहते हुए दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना से पांच सवाल पूछे। गर्वनर और आप के बीच के तनातनी भरे बयान अक्सर सामने आते रहते हैं। इस बार सौरभ भारद्वाज ने सड़क, प्रदूषण, यमुना को लेकर सवाल किए कि आखिर वो कहां गायब हो गए हैं?प्रदूषण से लेकर यमुना तक सारा ज्ञान. सौरभ भारद्वाज ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा- एलजी साहब बहुत विद्वान आदमी हैं। उनको प्रदूषण से लेकर यमुना तक सारा ज्ञान था। पिछले साल तक जब अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, तो ढाई-ढाई सौ अफसरों के साथ सड़कों पर उतरते थे। कैमरामैन को साथ लेकर जाते थे। टीवी पर बयानबाजी करते थे कि इस तरह से पलूशन ठीक होगा, ऐसे होगा।प्रदूषण पर एलजी...