नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शहर में मेट्रो के चौथे चरण (फेज IV) के लिए बन रहे रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण में आ रही एक बड़ी बाधा को दूर कर दिया है। LG ने इस कॉरिडोर के लिए DMRC को दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की जमीन आवंटित करने के साथ ही रिठाला से रोहिणी सेक्टर 25 तक बेहद महत्वपूर्ण वायाडक्ट के निर्माण के लिए भी जमीन का आवंटन करने को मंजूरी दे दी है। इस दौरान DMRC को 50 वर्ग मीटर जमीन स्थायी आधार पर 99 साल के लिए लीज पर दी जाएगी, जबकि 1286 वर्ग मीटर जमीन 4 साल के लिए अस्थायी आधार पर दी जाएगी।इस मंजूरी के मिलने से होंगे इतने फायदे अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले से बहुप्रतीक्षित मेट्रो लाइन का काम तो तेजी से होगा ही, साथ ही नरेला को शिक्षा केंद्र, प्रमुख आवासीय स्थान और खे...