नई दिल्ली, जुलाई 14 -- एलजी (LG) ने भारत में नए टीवी लाइनअप - 2025 OLED Evo और QNED Evo को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये नए टीवी लेटेस्ट Alpha AI Processor Gen 2 पर काम करते हैं। OLED Evo में कंपनी B5, C5, G5 और G5 Ultra-Large सीरीज ऑफर कर रही है। इनमें 42 इंच से लेकर 97 इंच तक के डिस्प्ले वाले टीवी आते हैं। इनकी शुरुआती कीमत 1,49,990 रुपये है। QNED Evo की बात करें, तो इसमें कंपनी QNED8BA, QNED8GA/XA, 92A और QNED86A अल्ट्रा-लार्ज सीरीड ऑफर कर रही है। इन सीरीज में 43 इंच से 100 इंच तक के टीवी आते हैं। एलजी के इन टीवी की शुरुआती कीमत 74,990 रुपये है। इन सभी टीवी की सेल इसी महीने शुरू होने वाली है। यूजर इन्हें रिटेल आउटलेट्स के साथ ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स औप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी के ये नए टीवी जबर...