नई दिल्ली, मई 13 -- भारत में स्मार्ट टीवी मार्केट ने साल 2024 में 8.6 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ दर्ज की है। इंडस्ट्री ट्रैकर IDC (International Data Corporation) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल भर में कुल 1.21 करोड़ स्मार्ट टीवी यूनिट्स की शिपमेंट हुई। इस ग्रोथ के बावजूद साल 2025 की शुरुआत (जनवरी-फरवरी) 7% की गिरावट के साथ ग्रोथ धीमी रही। आइए आपको बताते हैं कि साल 2024 में कौनसे ब्रांड का टीवी बने बेस्ट सेलिंग स्मार्ट टीवी। देखिए पूरी लिस्ट: Samsung बना स्मार्ट टीवी मार्केट का नया किंग - IDC के आंकड़ों के मुताबिक, Samsung ने 2024 में 35.9% की YoY ग्रोथ के साथ 16.1% मार्केट शेयर हासिल कर टॉप पोजिशन अपने नाम की है। - इसके बाद LG का नंबर आता है, जिसने 42.2% की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए 15.1% मार्केट शेयर पर कब्जा किया, जो 2023 में 11.5% था।...