नई दिल्ली, मई 20 -- खुशखबरी! दिल्ली वासियों के लिए बड़ी खबर, ऐसे लोग जो अपना फ्लैट लेने की सोच रहे हैं, वो तैयार हो जाएं। क्योंकि, दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीडीए की 'अपना घर आवास योजना 2025' को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत 27 मई दोपहर 12 बजे से फ्लैटों की बुकिंग शुरू हो जाएी। बुकिंग की सुविधा आने वाली 27 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस योजना के तहत एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी आवास 'पहले आओ- पहले पाओ' आधार पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक कुल 7500 फ्लैटों को आवासीय योजना के तहत बुकिंग का अवसर मिलेगा। एलजी ने आवास योजनाओं के लिए एक समर्पित चैट-बॉट सर्विस भी शुरू की है ताकि लोगों को सहूलियत रहे। फ्लैट की बुकिंग 27 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बुकिंग की सुविधा आने वाली 27 अगस्त 2025 तक चलेगी। खबर अपडोट हो रही है...

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...