नई दिल्ली, जनवरी 24 -- LG इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से भारतीय मार्केट में नई LG QNED 83 सीरीज के टीवी लॉन्च कर दिए गए हैं। नए  टीवी  मॉडल्स को जो बात खास बनाती है, वह इनमें मिलने वाला Quantum NanoCell डिस्प्ले पैनल है। दावा है कि विजुअल क्वॉलिटी और होम एंटरटेनमेंट के मामले में ये टीवी बेजोड़ होंगे।  नए QNED 83 सीरीज में  Quantum Dot और NanoCell टेक्नोलॉजी के  मेल के जरिए  120Hz  रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इस तरह बेहद  क्लियर और रियलिस्टिक डिस्प्ले नए मॉडल्स में मिलेगा। इस सीरीज में Dolby Vision और Atmos के अलावा AI Super Upscaling, Local Dimming और गेमिंग के लिए खास फीचर्स दिए गए हैं।  यह भी पढ़ें: Flipkart पर 9,999 रुपये में  Redmi Smart TV,  लिमिटेड टाइम के लिए आई है डील पावरफुल प्रोसेसर वाला प्रीमियम डिस्प्ले

लेटेस्ट सीरीज...