नई दिल्ली, मार्च 18 -- IPO News: तैयार हो जाइए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India Ltd IPO) के आईपीओ पर दांव लगाने के लिए। साउथ कोरियी की कंपनी एलजी लिमिटेड की मालिकाना हक वाली कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ आने जा रहा है। कंपनी को 15000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। बता दें, हुंडई के बाद यह दूसरी साउथ कोरिया की कंपनी होगी जो भारतीय मार्केट में अपना आईपीओ ला रही है।ऑफर फार सेल पर आधारित होगा आईपीओ एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित होगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 10.18 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। बता दें, इस आईपीओ के लिए एलजी की तरफ से सेबी के पास 6 दिसंबर 2024 को आवेदन किया गया था। इसी दौरान यह पता चला था कि कंपनी का इश्यू ऑफर फार सेल पर आधारित होगा। य...