नई दिल्ली, मई 23 -- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार को उन सभी 7 याचिकाएं वापस लेने की अनुमति दे दी, जिन्हें पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ दायर किया था। इन याचिकाओं में यमुना सफाई से जुड़े एक मामले सहित कई निकायों में उपराज्यपाल के अधिकारों को चुनौती दी गई थी। इससे एक दिन पहले गुरुवार को दिल्ली सरकार ने राज्य में सत्ता परिवर्तन का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत से मामले वापस लेने के लिए तत्काल सुनवाई की गुजारिश की थी। जिसके बाद जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने राज्य सरकार के आवेदन को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...