नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- IPO News Updates: अगर आप भी एलजी इंडिया और टाटा कैपिटल जैसी दिग्गज कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने से चूक गए हैं तो आपके लिए एक बड़ा मौका है। Canara HSBC Life Insurance Co.Ltd का आईपीओ आज यानी 10 अक्टूबर से खुल रहा है। ग्रे मार्केट में भी कंपनी की स्थिति अब पॉजिटिव नजर आ रही है।क्या है प्राइस बैंड Canara HSBC Life Insurance आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपये से 106 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 140 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14840 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। यह आईपीओ 14 अक्टूबर तक ओपन रहेगा।क्या है आईपीओ का साइज? इस मेनबोर्ड आईपीओ का साइज 2517.50 करोड़ रुपये का है। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित है। कंपनी 23.75 करोड़ ऑफर शेयर जारी करेगी। यानी म...