नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- LG IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ अगले सप्ताह 7 अक्टूबर 2025 से सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलने वाली है। गुरुग्राम स्थित एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक की एक सहायक कंपनी है, जो होम अप्लायंस सहित विद्युत उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के डिजाइन और निर्माण का काम करती है। कंपनी ने मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को मार्केट रेगुलेटर, सेबी के साथ अपना अंतिम RHP फाइल किया। आरएचपी से जानने योग्य 10 बातें यहां दी गई हैं... 1. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ डेट: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 7 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगा और 9 अक्टूबर, 2025 को बंद होगा। 2. ऑफर की जानकारी: यह पूरी तरह से 'ऑफर फॉर सेल' (OFS) है, जिसमें 10,18,15,859 शेयर बेचे जाएंगे। इसमें नए शेयर जारी नह...