नई दिल्ली, जनवरी 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद साल 2026 की शुरुआत में लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट(सीबीआई स्पेशल कोर्ट) ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और हेमा यादव समेत पर चार्ज फ्रेम कर दिया है। कोर्ट के फैसले पर सियासत भी गर्म हो गई है। बीजेपी और जदयू के प्रवक्ताओं ने लालू परिवार पर पॉलिटिकल-क्रिमिलन सिंडिकेट चलाने का आरोप लगाते हुए त्वरित सुनवाई की मांग की है। यह भी डिमांड किया है कि देश भर में लालू परिवार की संपत्तियों की जांच की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...