नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Lenskart IPO Dates: काफी लम्बे समय से लेंसकार्ट के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है। लेंसकार्ट का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुल रहा है। निवेशकों के पास 4 नवंबर तक कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशक 30 अक्टूबर को कंपनी के आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे। चश्मा बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट आईपीओ के जरिए 2150 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स 12.50 करोड़ शेयर जारी करेंगे। कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाए पैसों का स्टोर्स की संख्या बढ़ाने, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और ब्रांड बिल्डिंग के साथ-साथ मार्केटिंग के लिए करेगी। यह भी पढ़ें- LG और टाटा के IPO पर दांव ना लगा पाने का है अफसोस? मिलेंगे इस हफ्ते 4 बड़े मौकेराधाकिशन दमानी ने भी किया है निवेश आई...