नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Lenskart IPO: इस साल जिन कंपनियों के आईपीओ का इंतजार निवेशकों को रहा है उसमें लेंसकार्ट भी एक है। कंपनी का आईपीओ आज 31 अक्टूबर से खुल गया है। निवेशकों के पास 4 नवंबर तक दांव लगाने का मौका है। लेकिन जिस वैल्यूएशन पर लेंसकार्ट का आईपीओ आया है उससे निवेशकों के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं। कंपनी का अपर प्राइस बैंड 402 रुपये है। वित्त वर्ष 2025 की कमाई के अनुसार लेंसकार्ट का प्राइस टू अर्निंग रेशियो 235 से 238 गुना अधिक है। यही चर्चा विषय बना हुआ है।2008 में बनी थी कंपनी चश्मा बनाने वाली इस की शुरुआत 2008 में हुई थी। लेंसकार्ट सॉल्यूशंस दुनियाभर में 2800 स्टोर्स का संचालन कर रही है। इसमें अकेले भारत में 2137 स्टोर हैं। कंपनी ग्लास, सनग्लास और कॉन्टैक्ट लेंस बेचती है। लेंसकार्ट अपने प्रोडक्ट को हाइब्रिड मॉडल पर बेचती ...