नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Lenskart IPO GMP Today: आज से लेंसकार्ट का आईपीओ खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए कल खुला था। लेंसकार्ट का आईपीओ एंकर निवेशकों से 3268 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 81302412 शेयर जारी किए हैं। एंकर निवेशकों को कंपनी ने 402 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर जारी किए हैं। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी स्थिति में सुधार हुआ है।क्या है प्राइस बैंड? लेंसकार्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। कंपनी ने 37 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14874 रुपये का है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 19 रुपये की छूट दी है। बता दें, यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 4 नवंबर तक खुलेगा। यह भी पढ़ें- सरकार बेचने जा रह...