नई दिल्ली, जुलाई 29 -- लेंसकार्ट (Lenskart IPO) ने आईपीओ के लिए आवेदन कर दिया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने सेबी के पास डीआरएचपी (DRHP) फाइल कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2150 करोड़ रुपये फ्रेश शेयरों के जरिए जुटाएगी। बता दें, आई इंडस्ट्री में लेंसकार्ट के चर्चित कंपनी है।26 जुलाई को मिली थी मंजूरी Lenskart की एनुअल जनरल मीटिंग 26 जुलाई को हुई थी। इसी मीटिंग में आईपीओ लाने की मंजूरी मिली थी। बता दें, Lenskart IPO का साइज 750 मिलियन डॉलर से 1 बिलियन डॉलर हो सकता है। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहे हैं 3 कंपनियों के IPO, एक का GMP Rs.200 के पारआईपीओ के लिए इन कंपनी ने एडवाइजर नियुक्त किया है इससे पहले फरवरी में खबर आई थी कि Lenskart ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटी, मॉर्गन स्टेनले और Avendus Capital को आईपीओके लि...