नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Lenskart target price: खराब लिस्टिंग के बाद लेंसकार्ट के शेयरों में रिकवरी देखने को मिली है। लिस्टिंग के प्राइस से आज दिन में लेंसकार्ट के शेयर 6 प्रतिशत तक चढ़ गए। आईपीओ के दौरान दांव लगाने वाले निवेशकों के मन में दुविधा है कि क्या अपनी होल्डिंग्स को बरकरा रखें या फिर बेचकर निकलना फायदेमंद रहेगा। बता दें, लेंसकार्ट के शेयर बीएसई में आज सोमवार को 390 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुए। लेकिन दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 355.70 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक लुढ़क गया। हालांकि, उसके बाद लेंसकार्ट के शेयरों में रिकवरी देखने को मिली। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव 16 प्रतिशत की उछाल के बाद 413.80 रुपये तक पहुंच गया। आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स क्या सोच रहे हैं? यह भी पढ़ें- 9% चढ़ा गया PSU स्टॉक, Rs.250 के पार पहुंचा भाव, डिविडेंड द...