नई दिल्ली, जून 17 -- गेमिंग लवर्स के लिए Lenovo ने भारत में अपना नया Legion Pro 7i 2025 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसे अब तक का सबसे पावरफुल गेमिंग लैपटॉप कहा जा रहा है। यह ना केवल शानदार परफॉर्मेंस देता है बल्कि इसका डिजाइन और बिल्ड-क्वॉलिटी भी इसे एक प्रीमियम मशीन बनाते हैं। अगर आप एक ऐसा लैपटॉप चाहते हैं जो हैवी से हैवी गेम्स को भी आसानी से हैंडल कर सके, तो यह डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है।टॉप-नॉच प्रोसेसर और लेटेस्ट ग्राफिक्स कार्ड Legion Pro 7i 2025 में यूजर्स को Intel का नया Core Ultra 9 275HX प्रोसेसर मिलेगा, जो AI कैपेबिलिटीज के साथ आएगा। इसके साथ Nvidia GeForce RTX 50 सीरीज के ग्राफिक्स कार्ड्स का सपोर्ट है, जिसमें RTX 5070, RTX 5080 और यहां तक कि RTX 5090 तक का ऑप्शन मौजूद है। लैपटॉप में LA1 और LA3 जैसे दो AI च...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.