नई दिल्ली, मई 25 -- Leela Hotels IPO: अगले सप्ताह आईपीओ मार्केट काफी व्यस्त रहने वाला है। इसमें लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ऑपरेटर श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड का आईपीओ पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। यह आईपीओ Rs.3,500 करोड़ का है और इसे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा है। कंपनी के इस आईपीओ में निवेशक 26-28 मई के दौरान दांव लगा सकते हैं। इसके लिए प्राइस बैंड Rs.413 - Rs.435 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के इस इश्यू में Rs.2,500 करोड़ नए शेयर और प्रमोटर प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा Rs.1,000 करोड़ के शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। कंपनी ने इश्यू खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से 1,575 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से.कर्ज को कम करेगी कंपनी आईपीओ का मैनेज...