नई दिल्ली, जून 22 -- Leeds Weather Update: इंडिया और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन का खेल आज यानी रविवार 22 जून को होना है। इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि इस मैच के तीसरे दिन से पहली रात बारिश होगी, क्या वाकई में बारिश हुई है और इससे गेंदबाजों को लाभ मिलेगा? क्या तीसरे दिन के खेल में बारिश विलेन बनने वाली है? इन सवालों का जवाब आपको इस स्टोरी में मिलने वाला है। India vs England पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद क्या बारिश ने दस्तक दी? इसका जवाब है- नहीं। बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन कोई खास बारिश देखने को नहीं मिली। इससे गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद कम है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद रात का मौसम साफ रहा और ये सुबह 4 बजे तक भी पूरी तरह साफ ह...