नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Diwali Laxmi Mata Ki Aarti: दिवाली धनतरेस पर रोज सुबह शाम मां लक्ष्मी जी की आरती, ऊं जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता पढ़नी चाहिए। वैसे तो दीपोत्सव के छह दिनों के इस पर्व में रोज सुबह शाम मां लक्ष्मी की आरती से लाभ मिलता है। लेकिन इस दिन खास तौर पर मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। आरती पूरी होने के बाद तुलसी माता के सामने आरती जरूर ले जाना चाहिए, इसके बाद घर के लोगों को आरती लेनी चाहिए और मां लक्ष्मी से धन समृद्धि की कामना करनी चाहिए। ऐसा भी कहा जाता है कि मां लक्ष्मी की आरती में घंटी नहीं बजानी चाहिए। श्री लक्ष्मी माता की आरती (Diwali Laxmi Mata Ki Aarti) ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता। तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥ ओम जय लक्ष्मी माता॥ उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता। मैया तुम ही जग-मात...