नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Lava Agni 4 5G के लॉन्च होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। लॉन्च से पहले, कंपनी धीरे-धीरे इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर रही है। अब कंपनी ने फोन में मिलने वाले प्रोसेसर का खुलासा कर दिया है। लावा ने पहले ही हिंट दे दिया था कि अपकमिंग लावा अग्नि 4 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट होगा, और कई अफवाहों से पता चला था कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट हो सकता है। अब कंपनी ने एक्स पर एक टीजर पोस्ट करके आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है कि लावा अग्नि 4 5G फोन वास्तव में डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से लैस होगा।कंपनी का ट्वीट यह भी पढ़ें- अब भारत में धूम मचाएगा Nothing Phone (3a) Lite, साथ आएगा स्पेशल वर्जन, डिटेल इतना ही नहीं, लावा ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग फोन में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज ह...