नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Lava Agni 4: लावा का नया फोन भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Lava Agni 4 की, जो 20 नवंबर को बाजार में डेब्यू करेगा। फोन कई दिनों से सुर्खियों में है क्योंकि कंपनी धीरे-धीरे इसे टीज कर रही है। अब कंपनी ने एक नए टीजर में फोन के कलर ऑप्शन और बैक पैनल की पूरी झलक दिखा दी है। नए टीजर से कंफर्म हो गया है कि फोन दो कलर में लॉन्च होगा। आप भी देखें अपकमिंग फोन की नई तस्वीरें...सामने आया Lava Agni 4 का डिजाइन जैसा कि तस्वीरों देखा जा सकता है, लावा अग्नि 4 में सबसे खास बदलाव इसके कैमरा डिजाइन में देखने को मिलता है। फोन में नया हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल दिखने को मिलेगा, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और डुअल-एलईडी फ्लैश लगे हुए हैं, जो पिछले मॉडल यानी अग्नि 3 के डिजाइन से बिल्कुल अलग है, जिसमें ट्रिपल कैमरा स...