नई दिल्ली, मई 14 -- भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava अपनी Shark सीरीज में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Lava Shark 5G जोड़ने की तैयारी में है। इस साल मार्च में लॉन्च हुए Shark 4G के बाद, कंपनी अब 5G वेरिएंट को लाने जा रही है, जिसमें न सिर्फ 5G कनेक्टिविटी बल्कि रिफ्रेश्ड डिज़ाइन और अपग्रेडेड कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। Lava Shark 5G के रेंडर्स हाल ही में लीक हुए हैं, जिन्हें YTECHB ने शेयर किया है। इनमें फोन के नए रियर डिज़ाइन की झलक मिलती है। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और गोल्ड में आएगा, जो Shark 4G वर्जन से लिए गए हैं। बैक पैनल पर अब "5G" की ब्रांडिंग दिखाई दे रही है। यह भी पढ़ें- 27 मई को Eye Comfort डिस्प्ले, स्टाइलस के साथ एंट्री करेगा Alcatel का नया फोनLava Shark 5G के फीचर्स (लीक) कैमरा सेटअप में बदलाव देखने को मिलता है। Shark 4G में जहां सि...