नई दिल्ली, जून 13 -- Lava Storm Play Launched: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Lava ने फिर एक बार बजट में तगड़ा फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया है। आज कंपनी ने Storm Play 5G को लॉन्च किया है। यह एक ऐसा डिवाइस है जिसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशन को 10,000 रुपये से भी कम में पेश किया गया है। यह फोन बजट सेगमेंट में दुनिया के सबसे दमदार डिमेंसिटी 7060 चिपसेट, LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज और 120Hz डिस्प्ले लेकर आया है। जानिए फोन की कीमत, सेल डेट और ऑफर्स की डिटेल्स: Lava Storm Play की कीमत लावा के इस फोन को केवल एक ही वैरिएंट में पेश किया गया है जो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज से लैस है। इस फोन की कीमत केवल 9,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन 24 जून से Amazon पर 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में फर्स्ट सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें- Rs.7999 में 8GB रैम, 50MP कैम...