नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- कलर्स चैनल के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड आ चुका है। पहले दो सीजन की तरह ही इस सीजन के पहले एपिसोड में ही कंटेस्टेंट्स ने हंसी-मजाक के साथ खाना बनाते नजर आए। इस सीजन में पहले सीजन्स के मुकाबले काफी चीजें अलग होने वाली हैं। आइए जानते हैं इस साल कौन-कौन सी चीजें होंगी अलग और कौन सी चीजों में नहीं हुआ बदलाव। दो चीजें जो सीजन 1 से अबतक नहीं बदली हैं वो हैं कृष्णा-कश्मीरा की जोड़ी और हरपाल सिंह और भारती सिंह की पोस्ट।इस सीजन क्या है अलग पहले दो सीजन में कंटेस्टेंट्स अपनी जोड़ी के साथ स्टार जीतने की कोशिश करते नजर आए थे, लेकिन इस सीजन में जोड़ियों को दो टीम में बांटा गया है। जो जोड़ी खाने का चैलेंज जीतेगी उसे तो स्टार मिलेगा ही, लेकिन उसी के साथ उनकी पूरी टीम को एक स्टार मिलेगा। सीजन के फिनाले मे...