नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- Laughter Chefs 2: रियलिटी टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स' के दर्शकों को जमकर एंटरटेन करने वाले अली गोनी की शो में वापसी हो चुकी है। अली की वापसी से राहुल वैद्य और करण कुंद्रा जैसे उनके को-कंटेस्टेंट सुपर एक्साइटेड हैं। 'लाफ्टर शेफ्स' का पहला सीजन को हिट रहा है, लेकिन दूसरे सीजन को भी फैंस का खूब प्यार मिला। मजेदार डिशेज बनाकर सेलेब्स अपने फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। अली गोनी की शो में वापसी की खबर मेकर्स ने एक नया प्रोमो वीडियो जारी करके दी है जिसमें अली गोनी कंधे पर सिलेंडर उठाए सेट पर एंट्री लेते हैं।लाफ्टर शेफ्स 2 में अली गोनी का कमबैक अली गोनी की एंट्री पर करण कुंद्रा और राहुल वैद्य समेत तमाम अन्य सेलेब्रिटीज की खुशी देखने लायक होती है। शो की होस्ट भारती भी अली गोनी की वापसी से काफी खुश थीं, लेकिन उनके अचानक चले जान...