नई दिल्ली, मार्च 8 -- 30 हजार के बजट में बेस्ट लैपटॉप खरीदना जितना असंभव लगता है उतना है नहीं। ये थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन ऐसे सॉलिग ऑप्शंस भी मौजूद हैं जो स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और हर रोज लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए काफी काम के हैं। ऑफिस वर्क हो या ऑनलाइन क्लास या फिर कैजुअल ब्राउजिंग एक बजट लैपटॉप ढूंढने वाले लोगों के लिए ये आर्टिकल काफी मददगारसाबित हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे लैपटॉप्स के बारे में जो बजटफ्रेंडली हैं। इन ब्रांडेड लैपटॉप्स का दाम 30 हजार से कम है। इनके साथ आपको मिलेगी अच्छी प्रोसेसिंग पावर, लंबी बैटरी लाइफ और प्रैक्टिकल डिस्प्ले जो डेली टास्क के लिए सुटेबल होगा। Lenovo, HP और Acer जैसे ब्रांड यहां आपको इस रेंज में अपने लैपटॉप ऑप्शंस उपलब्ध करा रहे हैं। ये लैपटॉप बेशक हाई एंड गेमिंग और हैवी ए...