लखीसराय, नवम्बर 14 -- Lakhisarai Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार की हॉट सीटों में एक लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान हुआ। कुल वोटिंग 63.46% हुई। डिप्टी सीएम और भाजपा प्रत्याशी विजय सिन्हा का ये गढ़ रहा है। चौथी बार वे एनडीए कैंडिडेट के तौर पर चुनावी मैदान में है। उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरीश कुमार और जन सुराज के सूरज कुमार से है।लखीसराय सीट की मतगणना के पल-पल के अपडेट के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहे।Lakhisarai Assembly Seat Result LIVE 2025: 8:54 AM- रुझानो में विजय सिन्हा आगे, कांग्रेस के अमरीश पीछे 2020 के चुनाव में विजय सिन्हा को 74212 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के अमरीश कुमार को 63729 मत मिले थे। तीसरे नंबर पर निर्दलीय सुजीत कुमार रहे थे। जिन्हें 11570 मत मिले थे। वोटिंग के दिन लखीसराय में विज...