नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Lakhisarai District Seats Overall Results: बिहार के धार्मिक एवं ऐतिहासिक जिलों में शामिल लखीसराय जिले की सभी दो विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है, जबकि हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। इस बार इन दोनों सीटों पर फिर वही पुराने दिग्गजों के साथ नए चेहरे भी मैदान में हैं। लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की उम्मीदवारी की वजह से यह सीट हॉट सीट बनी हुई है।लखीसराय विधानसभा सीट 2020 में बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी के अमरेश कुमार को कड़े मुकाबले में हराया था। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पिछले 15 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। चौथी बार जीत की कोशिश है। इस यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। कां...