मदन जैड़ा, नवम्बर 29 -- India-China: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच परस्पर विश्वास बहाली कायम होने लगी है, जिसका असर आने वाले दिनों में सेनाओं की कटौती में देखने को मिल सकता है। पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की तरफ से मई 2020 के बाद से ही करीब 50-50 हजार सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। भारतीय सेना के शीर्ष सूत्रों ने कहा, करीब एक साल पूर्व कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक के बाद दोनों देशों की तरफ से विश्वास बहाली के प्रयास शुरू किए गए थे। ये प्रयास अब सफल होते दिख रहे हैं। दोनों देशों की सेनाओं के बीच परस्पर तालमेल मजबूत हुआ है। सूत्रों ने कहा कि भारत की नजर चीनी पक्ष पर भी है, क्योंकि चीन पर विश्वास करने के मामले में भारत का भरोसा हमेशा डगमगाया है। इसलिए भारत इस माम...